घर में सिंदूर बनाने का जबरदस्त तरीका | Ghar Mein Sindoor Banane Ka Jabardast Tarika | Boldsky

2021-03-06 6

सिंदूर को कई तरह से बनाया जा सकता है, लेकिन आज हम आपको बिलकुल प्राकृतिक तरीका ही बताएंगें. प्राकृतिक सिंदूर से स्किन को किसी तरह का नुकसान नहीं है और यह त्वचा के लिए लाभकारी भी है.इसको बनाने के लिए आपको 1 किलो हल्‍दी पावडर, 40 ग्राम फिटकरी, 120 ग्राम सुहागा, 20-25 बूंद नींबू का रस, 2 चम्‍मच तिल का तेल चाहिए. ध्यान रहे कि सामाग्रियों की मात्रा आपके सीखने के लिहाज से बताई गई है, वास्तव में इनकी मात्रा सिंदूर कितने बड़े स्तर पर बनाना है, इस बात पर निर्भर करता है. जानें घर में सिंदूर बनाने का जबरदस्त तरीका ।

#GharMeinSindoorBananeKaJabardastTarika